By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

नए साल पर घूम आएं दक्षिण का कश्मीर, स्वर्ग से भी सुंदर है जगह

भारत का दक्षिणी हिस्सा बेहद खूबसूरत और प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत नजारा है।

दक्षिणी हिस्सा

दक्षिण भारत में मौजूद एक शहर को दक्षिण का कश्मीर भी कहा जाता है।

दक्षिण का कश्मीर

इस खूबसूरत जगह को नए साल में एक्सप्लोर करने का प्लान किया जा सकता है।

नए साल पर बनाए प्लान

इस जगह की प्राकृतिक खूबसूरत और नजारे स्वर्ग से सुंदर दिखाई देते हैं।

खूबसूरती

अगर आप कश्मीर नहीं जा पा रहे हैं, तो दक्षिण के इस कश्मीर को जरूर विजिट करें।

जरूर करें विजिट

इस जगह का नाम है मुन्नार जिसे दक्षिण का कश्मीर भी कहा जाता है।

क्या है जगह का नाम

यह जगह केरल और तमिलनाडु के बॉर्डर पर स्थित है। यहां से खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं।

नजारे

मुन्नार के पश्चिमी घाट पर्वत में अट्टुकड़ वाटरफॉल भी स्थित है। जहां का नजारा बहुत ही आकर्षक होता है।

घूमने लायक जगह

बिपाशा बसु ने पति और बेटी देवी संग मनाया क्रिसमस, देखें तस्वीरें