By - Preeti Sharma Image Source: Freepik
लोंगयेरब्येन शहर में किसी भी व्यक्ति को मरने की इजाजत नहीं है क्योंकि यहां पर ठंड की वजह से शव नष्ट नहीं होते हैं।
इंसानों की सुरक्षा के लिए मृत या बीमार व्यक्ति को किसी दूसरे शहर ले जाया जाता है।
फाल्सीआनो डेल मैसिको की नगर पालिका में रहने वाले नागरिकों का मरना गैरकानूनी है।
यहां के इत्सुकुशिमा इलाके पर मृत्यु और जन्म पर बैन लगाया गया है।
फ्रांस में स्थित एक गांव में लोगों को मरने के लिए किसी और जगह जाना पड़ता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर मौजूद कब्रिस्तान पूरी तरह से भर गया है।
इटली के सेलिया में मेयर ने यह फैसला सुनाया कि किसी को भी बीमार होने या मरने की आजादी नहीं है।
इस शहर की जनसंख्या सिर्फ 537 है। जिसकी वजह से लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया गया।