Wayanad की ये जगह दोस्तों के साथ करें एक्सप्लोर

Image Source: Freepik

Date-22-03-2025

केरल भारत का सबसे प्रमुख राज्य है जहां पर हर साल लाखों लोग घूमने के लिए जाते हैं।

केरल

केरल की खूबसूरत जगहों में से एक वायनाड काफी प्रसिद्ध है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता लोगों को पसंद आती है।

वायनाड

यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। यह वायनाड का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल माना जाता है।

थिरुनेली मंदिर

यहां पर घूमने के लिए एडक्कल गुफाएं हैं। यह नव पाषाण युग से भी पुराना माना जाता है।

एडक्कल गुफाएं

इसे प्रहरी रॉक झरने के नाम से भी जाना जाता है। इस झरने को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं।

सूचिपारा फॉल्स

यहां पर आपको कई दुर्लभ प्रजाति देखने को मिल सकती हैं। पहले कहीं आपने ऐसे जीव नहीं देखे होंगे।

मुथांगा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी

वायनाड में घूमने जा रहे हैं तो इस जगह को जरूर एक्सप्लोर करें। यह बहुत ही शांत और खूबसूरत जगह है।

सुल्तान बाथेरी

अरब सागर के तट पर स्थित बाणासुर डैम लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

बाणासुर डैम

IPL में चीयरलीडर्स की कमाई का सच