By - Preeti Sharma Image Source: Freepik
उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी के नजारे किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
मसूरी की टॉप डेस्टिनेशन में शामिल कैम्पटी फॉल परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट है।
केवल कार का मजा लेना है तो गन हिल बहुत ही बेहतरीन जगह साबित हो सकती है।
पुरानी सुकून भरी यादों को ताजा करने के लिए मसूरी की इस खूबसूरत जगह को विजिट कर सकते हैं।
लाल टिब्बा मसूरी की सबसे ऊंची जगह है। जहां से आपको एवरेस्ट का शानदार नजारा देखने को मिलेगा।
मसूरी का लाइब्रेरी चौक बहुत ही फेमस है। यहां पर रुककर आप वादियों का मजा ले सकते हैं।
रंग बिरंगे फूल और बर्फ से ढकी यह जगह सर्दियों में स्वर्ग से कम नहीं है।
पैदल मसूरी की माल पर टहलना बहुत ही यादगार और मजेदार लम्हा हो सकता है।