अटल सेतु यानी मुंबई ट्रांसहार्बर लिंक (MTHL) पिकनिक स्पॉट बन गया है। ब्रिज खुलने के बाद से हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं।

ब्रिज पर ड्राइव कर रहे, वी-लाॅग बना रहे हैं, अवर्णनीय दृश्य का आनंद ले रहे हैं। वर्ल्ड क्लास ब्रिज को देख लोगों में उत्साह साफ़ दिख रहा है

इन सबके बीच हैरान करने वाली बात यह है कि ज्यादातर लोग बीच सड़क पर गाड़ी रोक कर सेल्फी ले रहे है और रील बना रहे हैं।

लोग वहां पर सेफ्टी की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सुरक्षा को नज़रअंदाज़ करना दुर्घटना को निमंत्रण देने जैसा है।

एमएमआरडीए ने लोगों से अपील की है कि ब्रिज पर गाड़ी रोक कर सेल्फी न लें और रील ना बनाएं इससे दुर्घटना हो सकती है।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सबसे लंबे सी ब्रिज, अटल बिहारी वाजपायी सिवड़ी न्हावा सेवा अटल सेतु (MTHL) का उद्घाटन किया था।

लोग बीच रास्ते पर उतर कर सेल्फी ले रहे हैं। साथ ही साथ कूड़ा भी फेंक रहे हैं। 2 दिनों में ही वहां लोगों ने गुटखा खा कर भी थूका है।