भोजपुरी एक्टर पवन सिंह बीजेपी की तरफ से आसनसोल लोकसभा सीट की उम्मीदवारी ठुकरा दी है।

पवन सिंह ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि वो आसनसोल से किसी कारणवश चुनाव नहीं लड़ सकते।

पवन सिंह के लिए उम्मीदवारी की घोषणा से वो और उनके फैंस काफी खुश थे, लेकिन अचानक उन्होंने चुनाव लड़ने से मना क्यों किया।

पवन सिंह के चुनाव लड़ने से मना करने की खबर पर सोशल मीडिया पर लोग तेजी से अपनी राय दे रहे हैं।

कांग्रेस लीडर सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि महिलाओं के प्रति उनके आचरण पर आक्रोश की वजह से बीजेपी ने फैसला बदला और पवन से मना करवाया गया।

अरुण निगम नाम के यूजर ने लिखा है पवन के वायरल वीडियो की वजह से बंगाल की महिलाओं में आक्रोश की वजह से बीजेपी ने ये कदम उठाया है।

जीतू राजोरिया नाम के यूजर ने लिखा की पवन सिंह का जितने का चांस काफी कम है ऐसे में ये फैसला लिया गया है।

सोशल मीडिया पर लगातार ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि उम्मीदवारी मिलने के बाद पवन सिंह काफी खुश और उत्साहित थे तो आखिर ऐसा क्या हुआ जो निर्णय बदल लिया।

आसनसोल सीट से फिलहाल शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। उसी सीट के लिए बीजेपी की तरफ से पवन सिंह को उम्मीदवारी दी गई थी।

पवन सिंह के चुनाव लड़ने से मना करने का कारण जो भी रहा हो लेकिन ये साफ़ है कि इस फैसले से बीजेपी की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फजीहत हुई है।