navbharatlive.com
By - Priya Jais
Published July 25 ,2024
100 साल बाद तीसरी बार पेरिस ओलंपिक की मेज़बानी कर रहा है।
ओपनिंग सेरेमनी ओलंपिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (OBS) द्वारा रिकॉर्ड किया जाएगा।
ओपनिंग सेरेमनी को रिकॉर्ड करने के लिए 120 कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा।
कैमरों की ये संख्या 2020 में टोक्यो में इस्तेमाल किए गए कैमरों से 3 गुना अधिक हैं।
इसके लिए 400 OBS स्टाफ ओलंपिक की शाम के हर पल को कैद करेंगे।
IOC-'यह इक्वीपमेंट और प्रसारण संसाधनों के मामले में अब तक का सबसे बड़ा प्रोडक्शन है।'
बोट के अंदर 200 स्मार्टफोन भी लगाए गए है।
सेरेमनी में OBS, 8 ड्रोन, 3 हेलीकॉप्टर और 4 स्थिर नावों का भी उपयोग करेगा।