शादी से पहले दुल्हन की तरह सजा परिणीति चोपड़ा का घर
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई 13 मई को दिल्ली में होनेवाली है।
Caption: Social Media
इस बीच परिणीति के मुंबई वाले घर का रोशनी से जगमगाता वीडियो और उसकी फोटोज सामने आई है।
Caption: Social Media
सगाई से पहले सारी तैयारियां शुरू हो गई हैं। अब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
Caption: Social Media
परिणीति और राघव पिछले कई हफ्तों से सुर्खियां बटोर रहे हैं, और कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किए गए हैं।
Caption: Social Media
अब सगाई समारोह से ठीक पहले परिणीति का घर लाइमलाइट में है, जो लाइटों की रोशनी से सजाया गया है।
Caption: Social Media
मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित परिणीति के घर के बाहरी हिस्से को कई सारी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है।
Caption: Social Media
हालांकि इन सजावट को देखकर ऐसा लगता है उनकी सगाई की रस्म की तैयारी शुरू हो चुकी है।
Caption: Social Media
रिपोर्ट्स के मुताबिक राघव चड्ढा और परिणीति की सगाई 13 मई को दिल्ली में होगी।
Caption: Social Media
सूत्रों की मानें तो परिणीति और राघव की सगाई समारोह में लगभग 150 करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
Caption: Social Media
हालांकि अभी तक शादी की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन यह इस साल के अंत में शादी होने की संभावनाएं जताई जा रही है।
Caption: Social Media
Watch More Story