By - Simran Singh

Image Source: Freepik

इस खास स्कूल में बच्चों के साथ पेरेंट्स भी लेते हैं एडमिशन

दुनिया में कई स्कूल अनोखे हैं, जहां मांओं को भी अपने बच्चों के साथ एडमिशन लेना पड़ता है।

स्पेशल स्कूल

हर स्कूल का एक सीधा-सा नियम होता है कि माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल में छोड़कर आएंगे, लेकिन इस स्कूल में नियम इसके उलट है।

स्कूल के नियम

कई स्कूलों में तो माता-पिता को अपने बच्चों के स्कूल में घुसने तक की इजाजत नहीं है।

माता-पिता के लिए सख्ती

दुनिया का यह अनोखा स्कूल भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में मौजूद है।

अनोखा स्कूल

इस स्कूल में मां या किसी भी माता-पिता का बच्चे के साथ एडमिशन लेना जरूरी है।

मां के लिए एडमिशन

यह स्कूल पाकिस्तान के कराची के ल्यारी इलाके में मौजूद है, जिसे सबीना खत्री नाम की महिला चलाती हैं।

कहां है स्युल

स्कूल के नियम के पीछे की वजह मां को जागरूक करना, पेरेंटिंग और सेल्फ केयर के बारे में बताना है।

यह है वजह

स्कूल में ऐसी महिलाएं भी आती हैं, जिनकी कम उम्र में शादी हो गई हो या फिर तलाक हो गया हो।

कौन आ सकता है

यह स्कूल न केवल महिलाओं बल्कि उनके बच्चों को भी शिक्षा प्राप्त करने में मदद करता है।

माता-पिता के लिए कक्षाएँ

इस फल के बीच में भी मौजूद हैं चमत्कारी गुण