पलक 3000 जिंदगियां बचा चुकी हैं, पलक हार्ट सर्जरी के लिए गरीबों का मुफ्त इलाज कराती हैं।

पलक का नाम 'गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड' और 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।

पलक 413 और बच्चों का इलाज भी आने वाले दिनों में करवाने वाली हैं।

पलक 7 साल की उम्र से परोपकार वाला काम कर रही हैं।

पलक मुच्छल इंदौर की रहने वाली हैं। उन्होंने म्यूजिक कंपोजर मिथुन से शादी की है।

पलक कंसर्ट से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल गरीबों की हार्ट सर्जरी के लिए करती हैं।

पलक ने बताया पहले पैसा कम मिलता था तब सर्जरी कम होती थी अब पैसा ज्यादा मिल रहा है सर्जरी की संख्या बढ़ गई है।

पलक को लगता है ईश्वर ने उन्हें इस काम के लिए चुना है।