By - Preeti Sharma
Image Source: Freepik
पाकिस्तान में एक जगह ऐसी भी है जहां का नजारा इतना खूबसूरत है कि आप नजरे नहीं हटा पाएंगे।
पाकिस्तान में स्थित काराकोरम हाईवे को सपनों का हाईवे कहा जाता है।
पाकिस्तान के इस हाईवे को देश की सबसे खूबसूरत सड़क कहा जाता है जो चीन से जुड़ती है।
पाकिस्तान का काराकोरम हाईवे विश्व की सबसे ऊंची सड़कों में से एक है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 4693 मीटर है।
इस हाईवे को पाकिस्तान और चीन का फ्रेंडशिप हाईवे भी कहा जाता है।
पाकिस्तान के इस नेशनल हाईवे की लंबाई करीब 1300 किलोमीटर है जो पाकिस्तान और पश्चिमी चीन को जोड़ता है।
विश्व की सबसे ऊंची सड़क से बर्फीले पहाड़, घाली और नदियां बहुत ही खूबसूरत नजर आती है।
इस सड़क को चट्टानों को काटकर बनाया गया है। जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती बढ़ती जाती है।