By - Preeti Sharma

Image Source: Freepik

'सपनों का हाईवे' कही जाने

वाली पाकिस्तान की इस सड़क से नहीं हटेंगी नजरें

पाकिस्तान में एक जगह ऐसी भी है जहां का नजारा इतना खूबसूरत है कि आप नजरे नहीं हटा पाएंगे।

सड़क

पाकिस्तान में स्थित काराकोरम हाईवे को सपनों का हाईवे कहा जाता है।

सपनों का हाईवे

पाकिस्तान के इस हाईवे को देश की सबसे खूबसूरत सड़क कहा जाता है जो चीन से जुड़ती है।

काराकोरम हाईवे

पाकिस्तान का काराकोरम हाईवे विश्व की सबसे ऊंची सड़कों में से एक है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 4693 मीटर है।

सबसे ऊंची सड़क

इस हाईवे को पाकिस्तान और चीन का फ्रेंडशिप हाईवे भी कहा जाता है।

फ्रेंडशिप हाईवे

पाकिस्तान के इस नेशनल हाईवे की लंबाई करीब 1300 किलोमीटर है जो पाकिस्तान और पश्चिमी चीन को जोड़ता है।

लंबाई

विश्व की सबसे ऊंची सड़क से बर्फीले पहाड़, घाली और नदियां बहुत ही खूबसूरत नजर आती है।

खूबसूरत नजारे

इस सड़क को चट्टानों को काटकर बनाया गया है। जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती बढ़ती जाती है।

चट्टानों से बना हाईवे

मनोज बाजपेयी ने इन बड़ी फिल्मों को मारी ठोकर, लिस्ट जानकर रह जाएंगे हैरान