भारत के इन हथियार के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने

9 May 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जोरो पर है। भारतीय सेना के हथियार पाकिस्तान को पस्त कर रहे है। जानिए इनके बारे में।

भारत की शक्ति

Image Source: freepik

Bofors L/70 के नाम से भी जाना जाता है।  एक 40 मिमी कैलिबर वाला विमान हवाई रक्षा के लिए इस्तेमाल होता है।

L-70

Image Source:Freepik

भारतीय सेना के एडवांस S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की ओर से दागी गई 8 मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।

S-400

Image Source: Freepik

भारतीय नौसेना ने पहले ही अरब सागर में INS विक्रांत तैनात किया है जो देश की बड़ी शक्ति है।

INS विक्रांत

Image Source: Freepik

  एक स्वचालित एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम है।जो 20 किमी दूर तक के लक्ष्यों का पता लगाने में सक्षम है।

ZSU-23-4 शिल्का

Image Source: Freepik

एक मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है, जिसे DRDO द्वारा डिजाइन किया गया है। 

आकाश मिसाइल

Image Source: Instagram

मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल को भारत में 'अभ्रा' हथियार कहते हैं। इसे DRDO और IAI ने बनाया।

MRSAM

Image Source: Instagram

एक सोवियत-निर्मित 23 मिमी कैलिबर की जुड़वां बैरल वाली विमान-रोधी तोप है आजादी के बाद बनी थी, हल्के बख्तरबंद जमीनी को टारगेट करती है।

Zu-23-2- Zu-23-2

Image Source: Instagram