अमृतसर में ऑपरेशन ब्लूस्टार की आज 40वीं बरसी है।
ऐसे में आज गोल्डन टेंपल में बड़ी संख्या में कट्टरपंथी शामिल हुए।
आज के दिन सिख समुदाय के सदस्यों ने स्वर्ण मंदिर परिसर के अंदर नारे लगाए।
प्रदर्शन के दौरान जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर भी दिखे और खालिस्तान समर्थन खूब नारे भी लगे।
बता दें कि ऑपरेशन ब्लूस्टार 1984 को 1 से 6 जून को बीच किया गया था।
इस ऑपरेशन में 493 लोगों की जान चली गई थी।
साथ ही स्वर्ण मंदिर धर्मस्थल और परिसर भी क्षतिग्रस्त हुए थे।
Watch More Stories...