By - Simran Singh

Image Source: Freepik

सस्ता सोना

भारत के मुक़ाबले दुबई में सोना सस्ता है

ऐसे में कई लोग दुबई से सोना खरीदकर भारत लाना चाहते हैं

दुबई से भारत में सोना

ऐसे में आप दुबई से भारत में कितना सोना ला सकते हैं

कितना सोना

पुरुष यात्री बिना कस्टम ड्यूटी के अपने साथ अधिकतम 20 ग्राम सोना ला सकते हैं

पुरुष यात्री

अगर सोने की मात्रा 20 ग्राम या 50,000 रुपये से ज़्यादा है, तो उस पर कस्टम ड्यूटी देनी होगी

कस्टम ड्यूटी

महिला यात्रियों के लिए कस्टम ड्यूटी मुक्त सोने की सीमा 40 ग्राम है, जिसकी कीमत 100,000 रुपये है

महिला यात्री

अगर महिलाएं दुबई से 40 ग्राम से ज़्यादा सोना लाती हैं, तो उस पर कस्टम ड्यूटी देनी होगी

40 ग्राम सोना

दुबई से 20 से 50 ग्राम सोना लाने पर पुरुष यात्री को 3% कस्टम ड्यूटी देनी पड़ती है

पुरुषों का प्रतिशत

जबकि महिला यात्री को 40 से 100 ग्राम सोना लाने पर 3% कस्टम ड्यूटी देनी पड़ती है

महिलाओं का प्रतिशत

फरीदाबाद में लेना चाहते है हिल स्टेशन का मजा, घूमें ये जगह