अब कंपनी ने इस फोन का एक खास वेरिएंट OnePlus Ace 2 Genshin Impact Limited Edition चीन में लॉन्च किया है। फोन में लाल रंग का बैक पैनल है और इसमें जेनशिन से प्रेरित थीम और साउंड इफ़ेक्ट हैं।
Photo - Oneplus India
वनप्लस ऐस 2 जेनशिन इम्पैक्ट लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन के 18 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत चीन में 3699 युआन (लगभग 44,145 रुपये) है। इस स्पेशल एडिशन फोन की बिक्री 24 अप्रैल से शुरू होगी।
Photo - Oneplus India
वनप्लस ऐस 2 जेनशिन इम्पैक्ट लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन मूल ऐस 2 जैसे ही हैं। वनप्लस के फोन को कस्टम गिफ्ट बॉक्स के साथ दिया जाएगा, जिसमें मैटेलिक टेक्सचर है।
Photo - Oneplus India
साथ ही बॉक्स पिन स्टेनलेस स्टील और जिंक मिश्र धातु से बने होते हैं। इसमें इलेक्ट्रोप्लेटिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस बॉक्स में जियांगलिंग लिहुआ पोस्ट और जियांगलिंग स्टिकर भी होंगे।
Photo - Oneplus India
OnePlus S2 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को देखते हुए स्मार्टफोन को चीन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है जो 4nm फैब्रिकेशन पर बना है।
Photo - Oneplus India
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस एस2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन के बैक पैनल में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX890 सेंसर है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Photo - Oneplus India
पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।