जन्मदिन पर जानिए, दीया मिर्जा का मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव से एक्ट्रेस तक का सफर
बॉलीवुड अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा का जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ था।
Photo: istock
दीया मिर्जा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत आर माधवन के साथ फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से की थी।
Photo: istock
दीया ने साल 2000 में मिस एशिया पेसिफिक (इंटरनेशनल) का खिताब जीता था।
Photo: istock
दीया ने साल 2000 में फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया, जिसमें वह सेकेंड रनरअप रहीं।
Photo: istock
दीया एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।
Photo: istock
16 साल की उम्र में दीया ने एक मल्टीमीडिया कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम किया था।
Photo: istock
17 साल की उम्र में दीया ने अपनी पहली फिल्म RHTDM साइन की थी।
Photo: istock
RHTDM के अलावा दीया तुमको ना भूल पाएंगे, तुमसा नहीं देखा, अलग, लगे रहो मुन्ना भाई, परिणीता, दम, सलाम मुंबई और संजू समेत दर्जनों हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
Photo: istock
दीया मिर्जा ने अपने बिजनेस पार्टनर साहिल सांगा को लंबे समय तक डेट करने के बाद 18 अक्टूबर 2014 को शादी कर ली, हालांकि 2019 में दोनों का तलाक हो गया।
Photo: istock
इसके बाद दीया ने 2021 में वैभव रेखी से शादी की, इस शादी से उन्हें एक बेटा है।
Photo: istock
फिल्मों के अलावा दीया ब्रांड एंडोर्समेंट, ब्रांड कोलैबोरेशन और सोशल मीडिया के जरिए फैंस के बीच एक्टिव रहती हैं।