गणेश चतुर्था पर बनाएं ये स्पेशल भोग

27 August 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

गणेश चतुर्थी पर हर कोई बप्पा का आगमन सच्चे मन और श्रद्धा से करता है।

गणेश जी

All Source: Freepik

भगवान का आर्शीवाद पाने के लिए उन्हें लड्डुओं का भोग लगाना शुभ माना जाता है।

स्पेशल भोग

अक्सर बप्पा को उनके पसंदीदा मोदक भोग के रुप में अर्पित किए जाते हैं।

मोदक

इस खास अवसर पर आप बप्पा के पसंदीदा मोतीचूर के लड्डू का भोग लगा सकते हैं।

मोतीचूर लड्डू

मशहूर साउथ इंडियन डिश पायसम का भोग भी लगाया जा सकता है।

पायसम

सूजी, पके केले और दूध से बनाया जाने वाला यह शीरा भोग के लिए बेस्ट है।

केले का शीरा

मिनटों में तैयार होने वाले बूंदी के लड्डू भी स्वाद में जबरदस्त होते हैं।

बूंदी के लड्डू

गणेश चतुर्थी के खास मौके पर बप्पा को खुश करने के लिए इन चीजों को भोग लगा सकते हैं।

बप्पा की कृपा

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में भारतीयों का स्थान