पेट्रोल की बढ़ती कीमतें बिगाड़ रही है बजट, तो आजमाएं ये बाइक
अगर आपका पेट्रोल से चलने वाला टू व्हीलर आपकी जेब का बजट बिगड़ रहा है, तो आप इलेक्ट्रिक बाइक ओबेन रोरर का विकल्प आजमा सकते हैं।
Photo: Social Media
ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कंपनी द्वारा खुद तैयार किया गया 10kW का IPMSM मोटर है।
Photo: Social Media
यह मोटर बाइक को सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति तक पहुंचाने में मदद करता है।
Photo: Social Media
इस बाइक में 4.4 kWh की बैटरी का यूज किया गया है, जिसकी IDC सर्टिफाइड रेंज 187 किमी की है। इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है।
Photo: Social Media
कंपनी अपनी इस बाइक की बिक्री 1.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर करती है।
Photo: Social Media
कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक पर 50,000 किमी/ 3 साल की वारंटी ऑफर कर रही है, जिसे 75,000 या 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
Photo: Social Media
इसके साथ-साथ मोटर पर 3 साल की वारंटी, 3 फ्री सर्विसस के अलावा फ्री रोडसाइड असिस्टेंस भी ऑफर कर रही है।
Photo: Social Media
Watch More Story