अब बिना AD देखें YouTube वीडियो, खरीदें प्रीमियम प्लान

Source - Social Media

Source - Social Media

वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने भारत में यूट्यूब प्रीमियम का एक साल का सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है।

Source - Social Media

इससे पहले YouTube के पेड सब्सक्रिप्शन एक महीने और तीन महीने के लिए थे। अब यूजर्स साल में एक बार ही सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

Source - Social Media

YouTube Premium और YouTube Music Premium प्लान अमेरिका सहित अन्य देशों के यूज़र्स के लिए उपलब्ध हैं। 

Source - Social Media

रिपोर्ट के मुताबिक यह प्लान इंडिविजुअल यूजर्स के लिए है। यानी छात्र अपने खाते से योजना नहीं ले सकता।

Source - Social Media

ऑफर के तहत आप 1,159 रुपये में यूट्यूब प्रीमियम और 889 रुपये में यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम पा सकते हैं

Source - Social Media

YouTube Premium के मासिक प्लान की कीमत 129 रुपये और YouTube Music Premium की कीमत 99 रुपये है।

Source - Social Media

YouTube के सपोर्ट पेज के अनुसार, साल भर की योजना वर्तमान में भारत, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी, जापान, रूस, थाईलैंड, तुर्की और अमेरिका में उपलब्ध है।