By - shiwani mishra
Image Source: Freepik
जो आपको 24 घंटे देगी बिजली बनाकर देगी, जो सोलर पैनल से अधिक बिजली का निर्माण करेंगे।
भारत में सोलर पैनल को टक्कर देने के लिए विंड टरबाइन की नई तकनीक आने वाली है यह तकनीक दिन रात बिजली का निर्माण करती है।
यह विंड टरबाइन आकर में छोटी है तथा इसे सामान्य घरों की आवश्यकता के अनुसार बनाया गया है।
इस टरबाइन के दो मॉडल प्रस्तुत किए गए हैं 200 वाट और 250 वाट। अगर आपको एक किलोवाट का सोलर सिस्टम बनाना है।
तो आपको ओ टाइप के चार 250 वाट वाले विंड टरबाइन लगाने हैं। यदि आपको दो किलोवाट का सोलर सिस्टम बनाना है ।
इस विंड टरबाइन में ब्लेड नहीं होते हैं। इस उपकरण का आकर गोलाकार है।
जिसके कारण आप इसे कहीं भी आसानी से लगा सकते हैं और इसमें ब्लेड नहीं होते हैं जिससे शोर भी नहीं होता है।