अब इस अद्भुत मशीन के जरिए अपने पालतू जानवर से बात करना होगा संभव
Dr Dolittle मशीन के जरिए वैज्ञानिकों ने ऐसा टूल बनाया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ये पता लगाया जा सकेगा कि जानवर क्या कह रहे हैं या वे अपने मालिक से क्या कहना चाहते हैं ?
Caption: Social Media
इजराइल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यह अनोखी मशीन तैयार की है। इसमें सबसे पहले चमगादड़ों के शोर को अल्ट्रासोनिक फ़्रीक्वेंसी डिटेक्टरों के माध्यम से अनुवादित किया गया।
Caption: Social Media
इस मशीन के जरिए पता चला कि चमगादड़ ज्यादातर आसपास की आवाजों की नकल करते हैं और उन्हें दोहराते भी हैं।
Caption: Social Media
चमगादड़ का मस्तिष्क इन ध्वनियों को अपने दिमाग में रखता है और यह ज़ूम इन और आउट प्रभाव की तरह काम करता है।
Caption: Social Media
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीनों के जरिए इंसान अपने पालतू जानवरों को समझ सकेंगे।
Caption: Social Media
मशीन के जरिए पालतू जानवर और उनके मालिक एक-दूसरे से बेहतर संवाद भी कर सकेंगे।
Caption: Social Media
नताली उओमिनी नाम की वैज्ञानिक कौवों के संचार को लेकर एक ऐसा ही अध्ययन कर रही हैं। उनका मानना है कि कौवे टर्राने से ज्यादा संवाद करते हैं।
Caption: Social Media
Dr. Dolittle Devise को लेकर डॉल्फिन और अन्य जानवरों पर भी शोध किया जा रहा है।