अब IRCTC कराएगा आपको बाली की सैर, सस्ता टूर पैकेज किया लॉन्च
Photo Credit - Twitter
अगर आपका प्लान बाली जाने का है तो IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। आप IRCTC के इस सस्ते टूर पैकेज से बाली की यात्रा कर सकते हैं।
Photo Credit - Twitter
यह टूर पैकेज अगले महीने यानी अगस्त से शुरू हो रहा है। IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज का नाम ऑसम बाली है।
Photo Credit - Twitter
यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रातों के लिए है। इस टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी। बाली का यह टूर पैकेज 11 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस टूर पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।
Photo Credit - Twitter
इस टूर पैकेज में पर्यटकों को IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात के खाने की सुविधा मिलेगी। IRCTC के इस टूर पैकेज में पर्यटक एयर एशिया की फ्लाइट में कंफर्ट क्लास में यात्रा कर सकते हैं।
Photo Credit - Twitter
दिलचस्प बात यह है कि IRCTC पर्यटकों के लिए देश-विदेश घूमने के लिए कई टूर पैकेज लेकर आता है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को सस्ते में विदेश यात्रा करने का मौका मिलता है।
Photo Credit - Twitter
IRCTC के इस टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 1,05,900 रुपये देने होंगे। डबल या ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको प्रति व्यक्ति 1,05,900 रुपये का पेमेंट करना होगा।
Photo Credit - Twitter
इसी तरह 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बिस्तर समेत किराया 1 लाख 600 रुपये है। इसी तरह 2 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बिना बेड का किराया 94 हजार 400 रुपये है।