जैसे ही गर्मी का पारा बढ़ता है वैसे ही घरों में AC का उपयोग बढ़ जाता है।

कई बार गर्मी इतनी ज्यादा होती है कि पूरा टाइम AC शुरू रखना पड़ता है।

लेकिन इस वजह से गर्मी के दिनों में बिजली बिल भी बहुत ज्यादा आता है।

लेकिन इस वजह से गर्मी के दिनों में बिजली बिल भी बहुत ज्यादा आता है।

आज हम आपको गर्मियों में AC के ज्यादा इस्तेमाल से भी बिजली का बिल कम करने के कुछ टिप्स बता रहे है।

AC का इस्तेमाल करते वक्त रूम बंद रखे, ताकि ठंडी हवा बनी रहे, ऐसे में रम जल्द ठंड हो जाएगा।

AC को इस्तेमाल करने से पहले उसकी समय-समय परसर्विसिंग करानी चाहिए। एक सर्विस्ड AC कम बिजली की खपत करता है।

AC के उपयोग के दौरान टाइमर का प्रयोग करना चाहिए। निश्चित समय के लिए ही AC का उपयोग करें।