अब Apple AirPods आपकी हेल्थ पर रखेगा नजर, बताएगा आपका बॉडी टेम्परेचर
अगर आप Apple के AirPods इस्तेमाल करते हैं या आपको यह पसंद है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कंपनी अपने AirPods में शरीर का तापमान और सुनने की क्षमता जांचने के लिए कुछ नए फीचर्स लाने वाली है।
Photo: Social Media
Apple AirPods से ऑडियो के जरिए बॉडी टेम्परेचर जान सकेंगे, इसके लिए कंपनी AirPods में सेंसर लगाने पर विचार कर रही है।
Photo: Social Media
Apple AirPods लोगों की सुनने की क्षमता को परखने के लिए कुछ खास तरह के ऑडियो पैक देगा। यानी किसी ध्वनि की मदद से यह पता लगाएगा कि आप कितना बेहतर सुनते हैं।
Photo: Social Media
Apple अपने नेक्स्ट जनरेशन iPhone में USB टाइप-C चार्जर देने जा रहा है। यानी आपको iPhone 15 में USB टाइप-C चार्जर देखने को मिलेगा। यह चार्जिंग पोर्ट AirPods में भी देखने को मिलेगा।
Photo: Social Media
Apple सितंबर में iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर सकता है, जिसके तहत कंपनी 4 फोन लॉन्च करेगी, जिनमें से दो 6.1 इंच और दो 6.7 इंच के होंगे।
Photo: Social Media
नई सीरीज में आपको टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, डायनामिक आइलैंड फीचर, प्रो मॉडल में पेरिस्कोप जूम लेंस और A 17 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा।
Photo: Social Media
iPhone 15 सीरीज की शुरुआती कीमत 70 से 75,000 रुपये हो सकती है।