16 नवंबर, 2023: जानें आज का राशिफल

साझेदारी में नयी योजना शुरू हो सकती है, नये मित्र बनेंगे।

कारोबारी विस्तार की योजना बनेगी, लाभकारी अवसर सामने आयेगें, पुराना विवाद दूर होगा।

भावनाओं पर काबू रखें, लोग मजाक उड़ायेंगें, महत्वपूर्ण कार्य आसानी से पूरा होगा।

मामूली बात से करीबी रिश्ते में गलतफहमी हो सकती है, कामकाज के प्रति रूचि बनी रहेगी।

सकारात्मक सोच से उलझे मामले सुलझेंगे, आर्थिक कार्यों में शिथिलता रहेगी।

अधिकारियों के आदेश की अवहेलना न करें, प्रयास करने से इच्छित कार्य बनेंगे।

सहकर्मियों के असहयोग से तनाव बढ़ सकता है, प्रापर्टी संबंधी कार्यों में परिश्रम करना होगा।

विरोधियों से निपटने के लिए कूटनीति से काम लें, शिक्षा संतान के कार्यों में सफलता मिलेगी।

सोच समझकर नये कार्य में हाथ ड़ालें, चिन्ता दूर होगी, दूर-दराज की यात्रा हो सकती है।

आप जिसे घाटे का सौदा समझ रहे हैं, उसमें अच्छा लाभ होगा, संतान को सफलता मिलेगी।

पारिवारिक कलह दूर करने में सफलता मिलेगी, वरिष्ठ लोगों का सहयोग रहेगा।

टकराव आपसी बातचीत से सुलझ सकता है, उच्च अध्ययन का निर्णय होगा।