नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय सोसाइटी रखा गया।
यह पहली बार नहीं है। जब इस तरह से किसी स्थान का नाम बदला गया है। मोदी सरकार ने पिछले नौ साल में कई सरकारी योजनाएं, प्रतीक, स्थान, सड़क और पुरस्कारों के नाम भी बदले है। आइए जानते हैं सबके बारे में...
भारत में खेल जगत में दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। साल 2021 को इसका नाम बदलकर कर 'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न' कर दिया गया है।
राजीव गांधी खेल रत्न
पिछले साल ही इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की जगह केंद्र सरकार ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगवाई।
इस योजना के जरिये गरीबों को मुफ्त आवास मिलता है। 2016 में इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया।
इंदिरा आवास योजना
इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना
इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना को एक जनवरी 2017 में बदलकर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना कर दिया गया। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना होता है, ताकि वह अपने साथ ही अपने नवजात बच्चे की भी देखभाल कर सकें।
राजीव ग्रामीण विद्युतीकरण योजना
23 जुलाई 2015 को इसका नाम बदलकर 'दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना' कर दिया गया। इस योजना को देश के ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति हो सके इसलिए शुरू किया गया है।
राजपथ अब कर्तव्य पथ
दिल्ली का ऐतिहासिक राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया।
राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन का नाम बदला दिया गया है। इसे अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाता है।