इमरान खान ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के सात पूर्व PM भी खा चुके हैं हवालात की हवा

Source - Social Media

हुसैन शहीद सुहरावर्दी  (1956-1957) हुसैन शहीद सुहरावर्दी पाकिस्तान के पांचवें प्रधानमंत्री (सितंबर 1956-अक्टूबर 1957) थे। जनवरी 1962 में, उन्हें बिना मुकदमे के कराची की सेंट्रल जेल में गिरफ्तार कर लिया गया।

Source - Social Media

जुल्फिकार अली भुट्टो  (1973-1977) जुल्फिकार अली भुट्टो ने अगस्त 1973 से जुलाई 1977 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे। उन्हें हत्या की साजिश रचने के आरोप में सितंबर 1977 में गिरफ्तार किया गया था।

Source - Social Media

बेनजीर भुट्टो  (1988-1990, 1993-1996) बेनजीर भुट्टो दो बार की प्रधानमंत्री रहीं। वह अपने भाई के अंतिम संस्कार के लिए अगस्त 1985 में पाकिस्तान पहुंचीं और उन्हें 90 दिनों के लिए नजरबंद कर दिया गया।

Source - Social Media

नवाज शरीफ  (1990-93, 1997-99, 2013-17) 1999 में जनरल परवेज मुशर्रफ द्वारा निर्वासित किए जाने के बाद सितंबर 2007 में नवाज शरीफ पाकिस्तान लौट आए। इस्लामाबाद वापसी के कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।

Source - Social Media

शाहिद खाकान अब्बासी  (2017-2018) शाहिद खाकान अब्बासी जनवरी 2017 से मई 2018 तक पाकिस्तान के PM रहे थे। अरबों रुपये के आयात अनुबंध देने के दौरान कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Source - Social Media

शहबाज शरीफ  (2022 से अब तक) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को 28 सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था, जब लाहौर हाई कोर्ट ने एनएबी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी जमानत खारिज कर दी थी।

Source - Social Media

इमरान खान (2018-2022) मार्च 2023 में पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के लिए दो अलग-अलग गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया।

Source - Social Media