आशीष विद्यार्थी ही नहीं, इन सितारों ने भी अधेड़ उम्र में की शादी!
अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर अशीष विद्यार्थी ने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ से शादी कर सुर्खियों में आ गए हैं।
Caption: Social Media
कबीर बेदी ने जब परवीन दोसांझ से चौथी शादी की तब उनकी उम्र 70 साल की थी। उन्होंने खुद से 30 साल छोटी परवीन से शादी कर सबको सरप्राइज कर दिया था।
Caption: Social Media
संजय दत्त ने 49 साल की उम्र में मान्यता दत्त से तीसरी शादी कर खूब बबाल मचाया था। मान्यता संजू बाबा से 20 साल छोटी है।
Caption: Social Media
टीवी और बॉलीवुड दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता ने भी लगभग 48 साल उम्र में 54 साल के विवेक मेहरा से शादी की थी।
Caption: Social Media
साउथ और बॉलीवुड के विलेन प्रकाश राज ने 14 साल छोटी पोनी वर्मा से दूसरी शादी रचाई। जब पोनी को उन्होंने अपना जीवनसाथी बनाया तो वह करीब 48 साल के थे।
Caption: Social Media
'भुवन शोम' की नायिका सुहासिनी मुले को फेसबुक के जरिए मशहूर फिल्ममेकर सत्यजीत राय से प्यार हो गया था और उन्होंने 60 साल की उम्र में शादी कर सबको हैरान कर दिया ।