By - aditi bhandari

Image Source: Instagram

नोरा फतेही का ब्लैक ड्रेस में दिखा स्टाइलिश लुक, फैंस बोले- वेलकम बैक दिलबर गर्ल

ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में नोरा फतेही बेहद सुंदर लग रही है।

नोरा का लाइट मेकअप और नूड लिप्स उन्क्स लुक को एन्हांस कर रहा है।

नोरा के लुक को उनके हेयर बन और पर्ल एयरिंग ने और निखार दिया है।

येलो बॉकग्राउंड में ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नोरा बला की खुबसुरत दिख रही है।

नोरा के फैंस उनकी इन फोटोज को बहुत पसंद कर रहे है।

नोरा ने अपने इस लुक को ब्लैक हील और हेंड गल्फस से पुरा किया है।

नोरा के फैंस लगतार उनके इस लुक की तारीफ कर रहे है।

सोशल मीडिया में नोरा फतेही के 47 मीलियन फॉलोवर्स है। 

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास और बेटी मालती के साथ मनाई 6वी सालगिरह, शेयर की फोटोज़