रफ एंड टफ फीचर के साथ Nokia XR21 फोन हुआ लॉन्च

Source - Nokia.com

कुछ दिनों पहले Nokia को लेकर खबर आई थी कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसका नाम Nokia XR30 होगा। लेकिन कंपनी ने सबको चौंकाते हुए अपना नया मोबाइल फोन Nokia XR21 लॉन्च कर दिया है।

Source - Nokia.com

यह एक MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफाइड फोन है जो कठोर परिस्थितियों का सामना कर सकता है।

Source - Nokia.com

Nokia XR21 एक मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड स्मार्टफोन है जो इसे एक मजबूत बॉडी वाला फोन बनाता है। यह पत्थर जैसी मजबूत वस्तु पर गिरने पर भी नहीं टूटता। 

Source - Nokia.com

 साथ ही फोन IP69 रेटिंग के साथ आता है जो इसे वाटर और डस्ट प्रूफ बनाता है।

Source - Nokia.com

नोकिया का यह फोन लंबे समय तक पानी या कीचड़, धूल में डूबे रहने के बाद भी सुरक्षित रह सकता है। साथ ही यह फोन बेहद गर्म या ठंडे मौसम में भी आसानी से काम कर सकता है।

Source - Nokia.com

फोन दूसरे फोन के मुकाबले ज्यादा प्रेशर झेल सकता है। इसलिए अगर आप बड़ा वजन भी रखते हैं तो भी इससे कुछ नहीं होगा।

Source - Nokia.com

Nokia XR21 स्मार्टफोन को 6.49 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है जो FullHD+ रेजोल्यूशन पर काम करती है। डिस्प्ले IPS LCD पैनल पर बनाया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है।

Source - Nokia.com

Nokia XR21 कंपनी ने सिंगल मेमोरी वेरिएंट पेश किया है जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। फोन की कीमत £499 है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 51,000 रुपये है। 

Source - Nokia.com