भारत में पानी पूरी हर शहर में कहीं भी और कभी भी मिल जाती है।
पानीपुरी का तीखा स्वाद बच्चे, बूढ़े या जवान सभी को पसंद आता है।
खासकर लड़कियों और महिलाओं को पानीपुरी ज्यादा पसंद आती है।
लेकिन ग्वालियर में एक अनोखी दुकान है जहां पानीपुरी सिर्फ पुरुषों के लिए ही मिलती है।
इस दुकान में महिलाओं का जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
दुकानदार ने यह नोटिस एक बड़े बैनर पर लिखा है।
ग्वालियर के कांचमील रोड पर स्थित यह दुकान केवल पुरुषों के लिए पानीपुरी बेचती है।
इस दुकान में केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष ही पानीपुरी खा सकते हैं।
विक्रेता गिरिराज सिंह भदौरिया ने बताया कि पानीपुरी में इस्तेमाल होने वाला पानी खास मसालों से तैयार होता है।
इसलिए पानीपुरी का पानी बहुत ज्यादा तीखा होता है, बच्चे और महिलाएं इसका तीखापन बर्दाश्त नहीं करते।
यही कारण है कि वे पहले ही बच्चों और महिलाओं को पानी पूरी देने से मना कर देते हैं।
इसलिए ग्वालियर के इस दुकान में केवल पुरुष ही पानीपुरी खा सकते है।
इसलिए ग्वालियर के इस दुकान में केवल पुरुष ही पानीपुरी खा सकते है।
Watch More Story