Photo credit - mickey contractor/Insta

नीता अंबानी अपने मेकअप आर्टिस्ट्स को हर महीने देती हैं इतना पगार

Photo credit - mickey contractor/Insta

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी एक सफल बिजनेसवुमन हैं। इसके अलावा वह एक डांसर, फैशनिस्टा और सोशल एक्टिविस्ट भी हैं।

Photo credit - mickey contractor/Insta

कई कार्यक्रमों में उनके लुक की खूब चर्चा होती है। इवेंट में नीता अंबानी का मेकअप उनके मेकअप आर्टिस्ट ने खास तौर पर किया है।

Photo credit - mickey contractor/Insta

उनके मेकअप, साड़ियों, गहनों की चर्चा हमेशा होती है। लेकिन नीता अंबानी का मेकअप कौन करता है? मेकअप आर्टिस्ट पर कितना खर्च करती हैं नीता अंबानी?

Photo credit - mickey contractor/Insta

59 साल की नीता अंबानी के इस लुक के पीछे मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर का बहुत बड़ा हाथ है। मिकी अंबानी परिवार के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट हैं। 

Photo credit - mickey contractor/Insta

मिकी सिर्फ नीता अंबानी का ही नहीं बल्कि ईशा अंबानी और श्लोका मेहता अंबानी का भी मेकअप करते हैं।

Photo credit - mickey contractor/Insta

मिकी कॉन्ट्रैक्टर मुंबई के लोकप्रिय टोक्यो ब्यूटी पार्लर में हेयर ड्रेसर के रूप में काम करते थे। उसी दौरान उनकी मुलाकात बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस हेलेन से हुई।

Photo credit - mickey contractor/Insta

मिकी ने अपने करियर की शुरुआत में हेलेन के हेयर ड्रेसर के रूप में काम किया। इसके बाद मिकी ने इंडस्ट्री में कदम रखा और आज वह एक पॉपुलर मेकअप आर्टिस्ट हैं।

Photo credit - mickey contractor/Insta

एक रिपोर्ट के मुताबिक मिकी एक का भी मेकअप करने के लिए 75 हजार से एक लाख रुपए चार्ज करते हैं। मिकी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर मेकअप आर्टिस्ट में से एक हैं।

Photo credit - mickey contractor/Insta

मिकी के मेकअप लिस्ट में अंबानी परिवार के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेस भी शामिल हैं।

Photo credit - mickey contractor/Insta

मिकी ने डॉन, दिल तो पागल है, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, माई नेम इज खान जैसी कई फिल्मों में मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम किया है।