वेब सीरीज गंदी बात फेम एक्ट्रेस भावना रोकाडे अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं।

Caption: iambhavnarokade/Insta

हाल ही में एक्ट्रेस भावना रोकाडे की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस न्यूज पेपर में लिपटी दिख रही हैं।

Caption: iambhavnarokade/Insta

इस आउटफिट में भावना ने बोल्डनेस की सारी हदों को पार कर दिया है।

Caption: iambhavnarokade/Insta

इस अतरंगी आउटफिट में भावना का लुक काफी बोल्ड लग रहा है।

Caption: iambhavnarokade/Insta

एक्ट्रेस ने अपने इस आउटफिट के साथ बेल्ट कैरी किया है।

Caption: iambhavnarokade/Insta

न्यूज पेपर में लिपटी भावना ने खुले बाल और डार्क मेकअप के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है।

Caption: iambhavnarokade/Insta

बोल्डनेस के लिए मशहूर भावना रोकाडे फैंस को लुभाना बखूबी जानती है।

Caption: iambhavnarokade/Insta

बता दें कि भावना गंदी बात सीरीज से पहले कई सीरियल और शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं।

Caption: iambhavnarokade/Insta

भावना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म भिटिका, कच्चा मसौदा और आइसक्रीम में नजरआएंगी।

Caption: iambhavnarokade/Insta

बता दें कि सोशल मीडिया पर भावना के चाहने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है।

Caption: iambhavnarokade/Insta