जल्द आने वाला है WhatsApp का नया फीचर, पसंद के ग्रुप में शामिल होना होगा आसान

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाते रहता है।

Photo: Freepik

ऐसे में व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा व्हाट्सएप लोगों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

Photo: Freepik

पिछले कुछ महीनों में व्हाट्सएप में कई बड़े बदलाव हुए हैं।

Photo: Freepik

इन नए फीचर्स में अपनी पसंद के ग्रुप में शामिल होना, व्हाट्सएप स्टेटस को गुप्त रूप से देख पाना, एचडी वीडियो शेयर करना, फिल्टर की मदद से चैट को मैनेज करना जैसे कई फीचर्स लाए जा रहे हैं।

Photo: Freepik

व्हाट्सएप Read Receipt फीचर देता है, इसकी मदद से आप न सिर्फ व्हाट्सएप स्टेटस को गुप्त रूप से देख सकते हैं बल्कि ब्लू टिक भी छिपा सकते हैं।

Photo: Freepik

ग्रुप सजेशन के तहत कम्युनिटी में यूजर्स एडमिन को अपने ग्रुप से जोड़ने के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे।

Photo: Freepik

Whatsapp की मदर कंपनी मीटा अपने यूजर्स के लिए कम्युनिटीज फीचर के तहत एक नए ऑप्शन को लाने जा रही है।

Photo: Freepik

Whatsapp की मदर कंपनी मीटा अपने यूजर्स के लिए कम्युनिटीज फीचर के तहत एक नए ऑप्शन को लाने जा रही है।

Photo: Freepik

सजेशन मिलने के बाद एडमिन ये तय करेगा कि उसका ग्रुप कम्युनिटी का हिस्सा बनेगा या नहीं। एडमिन ग्रुप सजेशन को अप्रूव और रिजेक्ट ऑल के साथ अपनी सहमति और असहमति दे सकेगा।

Photo: Freepik

WhatsApp इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप चैट लिस्ट में कन्वर्जेशन को फिल्टर करने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। Filter Chat List अभी डेवलपमेंट फेज में है।

Photo: Freepik

व्हाट्सएप ने पहले ही यूजर्स को एचडी तस्वीरों को शेयर करने का विकल्प दिया था। इस फीचर के बाद अब यूजर्स एचटी वीडियो को भी जल्द शेयर कर सकेंगे।

Photo: Freepik

व्हाट्सएप के ये सभी फीचर्स अभी डेवलपमेंट स्टेज में हैं। ऐसे में आने वाले अपडेट में नया फीचर मिल सकता है। यह सुविधा अगले कुछ हफ्तों में सभी के लिए शुरू कर दी जाएगी।

Photo: Freepik