By - Simran Singh

Image Source: Freepik

सूर्यास्त के बाद भूलकर भी न करें ये काम

सनातन धर्म में सूर्योदय से सूर्यास्त तक शुभ कार्य किए जाते हैं, उसके बाद कुछ काम वर्जित हैं।

सनातन

सूर्यास्त के बाद मुख्य द्वार बंद न करें क्योंकि इससे धन की आवक रुक सकती है।

मुख्य द्वार

सूर्यास्त के बाद किसी को धन उधार न दें, लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

धन उधार देना

तुलसी के पत्ते न तोड़ें और उसमें जल न डालें क्योंकि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी नाराज होती हैं।

तुलसी न तोड़ें

रात में कपड़े बाहर न सुखाएं, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है।

कपड़े बाहर न सुखाएं

शाम के समय दूध, दही, नमक, खट्टी चीजें, हल्दी आदि दान करना वर्जित है।

दान न करें

सूर्यास्त के बाद बाल, दाढ़ी, नाखून कटवाने से कर्ज बढ़ता है।

न काटें

अपने आप धाव को ठीक कर लेते हैं ये जानवर