Netflix यूजर्स को लग सकता है झटका! Plan Rate बढ़ाएगी कंपनी

नेटफ्लिक्स फिर अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ा रहा है।

Photo: istock

कंपनी ने अब अपने बेसिक प्लान की कीमत $9.99 से बढ़ाकर $11.99 प्रति माह और अपने प्रीमियम प्लान की कीमत $19.99 से $22.99 प्रति माह कर दी है।

Photo: istock

कंपनी ने नेटफ्लिक्स के ($6.99) ऐड सपोर्टेड प्लान और ($15.49) स्टैंडर्ड टियर प्लान की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं किया है।

Photo: istock

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस में अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं।

Photo: istock

कंपनी ने यूके और फ्रांस में बेसिक और प्रीमियम प्लान की कीमतें भी बढ़ा दी हैं, जबकि ऐड सपोर्टेड प्लान और रेगुलर प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Photo: istock

नेटफ्लिक्स का कहना है कि कीमत में बढ़ोतरी से उसे अपनी कंटेंट लाइब्रेरी को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

Photo: istock

साथ ही, क्रिएटर्स के साथ साझेदारी करने और टीवी शो, फिल्मों और गेम्स में अधिक निवेश करने से बहुत मदद मिलेगी।

Photo: istock

बता दें कि नेटफ्लिक्स ने आखिरी बार जनवरी 2022 में अपनी कीमतें बढ़ाई थीं।

Photo: istock

फ़िलहाल नेटफ्लिक्स भारत में अपने प्लान्स को सस्ता रखने की पूरी कोशिश कर रहा है क्योंकि कंपनी अभी भी भारत में अपने यूजर्स बढ़ाने पर काम कर रही है।

Photo: istock

अगर कंपनी ऐसे समय में अपने प्लान बढ़ाती है तो यूजर्स के ड्रॉप होने का खतरा काफी बढ़ जाएगा।

Photo: istock