नेपाल के पोखरा में इस साल 15 जनवरी को यति एयरलाइंस विमान हादसे का शिकार हो गया था। 

Pics Credit: Social Media

इस विमान हादसे में करीब 72 लोगों की जान गई थी। हादसे के11 महीने बाद मामले में रिपोर्ट सामने आई है।

नेपाल सरकार द्वारा गठित टीम ने यति एयरलाइंस विमान हादसा मामले की रिपोर्ट जारी की है।

रिपोर्ट में बताया गया कि विमान हादसे की वजह पायलटों द्वारा बिजली सप्लाई बंद किया जाना हो सकता है।

बिजली काटने की वजह से विमान की वायु गति में रूकावट सामने आई। जिसके कारण यति एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हुआ।

दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के इस विमान में सभी यात्रियों की मौत हो गई थी। इसमें कुछ भारतीय भी शामिल थे।