'न उम्र का असर, न थकान का नाम', ट्रंप की रिपोर्ट देख आलोचक रह गए सन्न
Written By: Aman Upadhy
ay
Source
: Instagram
रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप शारीरिक और मानसिक रूप से राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं।
ट्रंप पूरी तरह फिट
ट्रंप का वजन 244 पाउंड से घटकर 224 पाउंड (करीब 101 किलो) हो गया है, जो उनकी सेहत में सुधार का बड़ा संकेत है।
वजन में गिरावट
पहले ट्रंप का BMI 30.5 था (मोटापा), अब घटकर 28.0 हो गया है, जो 'ओवरवेट' श्रेणी में आता है।
BMI में भी सुधार
ट्रंप का ब्लड प्रेशर 128/74 है और दिल की धड़कन 62 BPM है। जो दोनों सामान्य और अच्छी स्थिति में हैं।
दिल पूरी तरह स्वस्थ
कुल कोलेस्ट्रॉल स्तर 223 (2018) से घटकर अब 140 तक आ गया है, जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है।
कोलेस्ट्रॉल में सुधार
Montreal Cognitive Assessment टेस्ट में ट्रंप को पूरे अंक मिले, जिससे उनकी मानसिक क्षमता पूरी तरह से सही साबित हो रही है।
मानसिक परीक्षा में 100%
ट्रंप की उम्र (78) को लेकर हो रहे सवालों का रिपोर्ट ने मुंहतोड़ जवाब दिया। वो पूरी तरह स्वस्थ और सक्षम हैं।
सवालों को मिला जवाब
विदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें