By - Preeti Sharma

Image Source: Freepik

उत्तराखंड की पहाड़ियों पर 

 भगवान शिव का अनोखा मंदिर, समुद्र मंथन से जुड़ा है इतिहास

उत्तराखंड की पहाड़ियों पर बसा भगवान शिव का मंदिर बहुत ही खास माना जाता है।

मंदिर

इस खास मंदिर का नाम नीलकंठ महादेव मंदिर है जिसका इतिहास समुद्र मंथन से जुड़ा हुआ है।

नीलकंठ महादेव मंदिर

माना जाता है कि इस जगह पर ही भगवान शिव ने समुद्र मंथन के दौरान विष पान किया था।

विष पान

भगवान शिव का यह मंदिर ऋषिकेश में है। यह मणिकूट पर्वत की तलहटी में मधुमति और पंकजा नदी के संगम पर बना है।

कहां है मंदिर

मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव ने इस जगह पर 60 हजार साल तक समाधि में रहकर विष की गर्मी का शांत किया था।

समाधि

कहते हैं कि विष पीने के कारण ही इस मंदिर के शिवलिंग पर नीला निशान दिखाई देता है।

मंदिर में निशान

भगवान शिव के इस मंदिर के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं।

दर्शन

नीलकंठ मंदिर की वास्तुकला बहुत ही सुंदर है। मंदिर के शिखर पर समुद्र मंथन का दृश्य दिखाया गया है।

वास्तुकला

शाहिद कपूर ने रिजेक्ट की थी ये सुपरहिट फिल्में, जानकर रह जाएंगे दंग