शरद पवार का 'वक्त' खराब, अजित के पास 'घड़ी'

शरद पवार का 'वक्त' खराब, अजित के पास 'घड़ी'

चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को असली 'NCP' माना

पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह अजित पवार के पास रहेगा

चुनाव आयोग ने शरद पवार से अपनी पार्टी के लिए तीन नाम मांगे

शरद पवार को 7 फरवरी को मिलेगा नया नाम और चिन्ह

सुप्रिया सुले ने चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही.

2 जुलाई 2023 को शरद पवार से बगावत कर अजित पवार अपने 8 समर्थक MLA के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे.

शिंदे सरकार में अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया और अन्य 8 MLA को मंत्री बनाया गया.

अजित पवार ने 40 MLA का समर्थन होने का किया था दावा, पार्टी के नाम और चिन्ह पर अधिकार बताया था। इसके अलावा खुद को अध्यक्ष भी घोषित किया था.