नाना पाटेकर से पहले भी ये स्टार्स अपने फैंस को जड़ चुके हैं थप्पड़

हाल ही में एक्टर नाना पाटेकर बनारस में अपने एक फैन को थप्पड़ मारकर सुर्खियों में आ गए थे, हालांकि इसके बाद एक्टर ने माफी मांग ली।

Photo: instagram

यह पहली ऐसी घटना नहीं है जब किसी स्टार ने फैन्स के साथ मारपीट की हो।

Photo: instagram

अपनी फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने से परेशान होकर गोविंदा ने 2008 में फिल्म 'हनी है तो मनी है' के सेट पर एक विजिटर को थप्पड़ मार दिया था।

Photo: instagram

इस मामले में गोविंदा के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था, जिसके बाद उन्हें अपने फैंस से माफी मांगनी पड़ी थी।

Photo: instagram

फिल्म 'काइट्स' की लॉन्चिंग से पहले ऋतिक शिरडी गए थे, जहां एक पत्रकार लगातार उनका पीछा कर रहा था।

Photo: instagram

इससे निराश होकर ऋतिक ने अपना आपा खो दिया और उन्हें थप्पड़ मार दिया।

Photo: instagram

शाहरुख खान आईपीएल के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में अपने एक फैन को थप्पड़ मारने का कारनामा भी दिखा चुके हैं।

Photo: instagram

बर्थडे पार्टी में जाते वक्त एक फैन ने सलमान को गले लगाया और किस किया तो सलमान ने अपना आपा खो दिया और उसे थप्पड़ जड़ दिया।

Photo: instagram

मैंगलोर में एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला प्रशंसक ने जॉन अब्राहम को चूमने की कोशिश की, तो गुस्से में एक्टर ने उसे थप्पड़ मार दिया।

Photo: instagram

जॉन अब्राहम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फोटो खींच रहे एक फोटोग्राफर को थप्पड़ मारकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Photo: instagram

इस लिस्ट में एक्टर वरुण धवन का नाम भी शामिल है, जब एक फैन सेल्फी लेने के लिए उनके करीब आया तो उन्हें गुस्सा आ गया।

Photo: instagram

इसके अलावा अक्षय कुमार, ऋषि कपूर,अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और सनी देओल जैसे सितारे भी ऐसे करामात दिखा चुके हैं। 

Photo: instagram