By - Preeti Sharma
Image Source: Freepik
इस गांव के लोग एक या दो दिन के लिए नहीं बल्कि कई महीनों तक सोते रहते हैं।
इस गांव के लोगों को चलते फिरते, खाते पीते या नहाते हुए भी नींद आ जाती है।
कलाची गांव को लोग स्लीपी हॉलो के नाम से भी जानते हैं। जहां पर ज्यादातर लोग सोते हुए नजर आते हैं।
दुनिया का यह अनोखा गांव कजाकिस्तान में स्थित है जिसका नाम कलाची गांव है।
वैज्ञानिकों के अनुसार यहां के लोग यूरेनियम जैसी जहरीली गैस की वजह से महीनों तक सोते रहते हैं।
जहरीली गैस के कारण इस गांव का पानी दूषित हो गया है जिसकी वजह इसमें कार्बन मोनो ऑक्साइड पाई गई है।
कलाची गांव में कई दिनों तक सोने का पहला मामला साल 2010 में सामने आया था।
गांव में यह बीमारी बहुत ही तेजी से बढ़ रही है जिसकी वजह से लोगों को कब नींद आ जाती है पता ही नहीं चलता है।