By - Preeti Sharma

Image Source: Freepik

इस अनोखे गांव में कुंभकरण

की तरह महीनों तक सोते हैं लोग, जानें क्या है रहस्य

इस गांव के लोग एक या दो दिन के लिए नहीं बल्कि कई महीनों तक सोते रहते हैं।

अनोखा गांव

इस गांव के लोगों को चलते फिरते, खाते पीते या नहाते हुए भी नींद आ जाती है।

नींद

कलाची गांव को लोग स्लीपी हॉलो के नाम से भी जानते हैं। जहां पर ज्यादातर लोग सोते हुए नजर आते हैं।

स्लीपी हॉलो

दुनिया का यह अनोखा गांव कजाकिस्तान में स्थित है जिसका नाम कलाची गांव है।

गांव का नाम

वैज्ञानिकों के अनुसार यहां के लोग यूरेनियम जैसी जहरीली गैस की वजह से महीनों तक सोते रहते हैं।

क्या है रहस्य

जहरीली गैस के कारण इस गांव का पानी दूषित हो गया है जिसकी वजह इसमें कार्बन मोनो ऑक्साइड पाई गई है।

दूषित पानी

कलाची गांव में कई दिनों तक सोने का पहला मामला साल 2010 में सामने आया था।

पहला मामला

गांव में यह बीमारी बहुत ही तेजी से बढ़ रही है जिसकी वजह से लोगों को कब नींद आ जाती है पता ही नहीं चलता है।

बीमारी

अजय देवगन की वो फिल्म जिसे शाहरुख और आमिर ने कर दिया था रिजेक्ट