By - Simran Singh

Image Source: Freepik

चिड़ियों का सुसाइट पॉइंट

भारत में एक ऐसी जगह भी है जो चिड़ियों का सुसाइट पॉइंट है।

असम की बोरेल पहाड़ियों के बीच बसे गांव जतिंगा को चिड़ियों का सुसाइड पॉइंट कहा जाता है।

जतिंगा

1-2 नहीं बल्कि काफी संख्या में चिड़िया यहां सुसाइड करती हैं।

सुसाइट

आत्महत्या की घटनाएं सितंबर से नवंबर के महीनों में ज्यादा हो जाती है।

सुसाइट कासमय

यहां शाम 7 से रात 10 बजे तक चिड़िया अपनी जान ले लेती हैं।

इस टाइम पर लेती है जान

एक्सपर्ट्स इल बारें में ज्यादा मैगनेटिक फोर्स को वजह बताते है।

मैगनेटिक फोर्स

इसके साथ ही कहा जाता है कि कोहरे से भरे मौसम में यहां हवाएं बहुत तेज हो जाती हैं।

तेज हवा

इस कारण से चिड़िया लाइट का सोर्स ढूढ़ती है।

लाइट के पास

लाइट न होने से वो घरों, पेड़ों और गाड़ियों से भिड़ जाती हैं।

भिड़ जाना

गांववालों का तो कहना है कि गांव में कोई बुरी शक्ति है जो पक्षियों को जीने नहीं देती।

बुरी शक्ति

धरती पर इस जगह पर निकलता है गर्म पानी का फव्वारा