बैटरी का अचानक से कम होना क्या है?

26 Jan 2026

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

क्या आपके फोन की बैटरी भी अचानक तेजी से गिर जाती है? पूरा चार्ज होते ही कुछ ही मिनटों में 10–20% कम हो जाता है? तो वजह सिर्फ बैटरी नहीं, कुछ और भी है…

All Source: Pinterest

शुरुआत यहीं से

हर मोबाइल बैटरी की एक लिमिट होती है, 2–3 साल बाद बैटरी की Health गिरने लगती है, जिससे % अचानक तेजी से कम होने लगता है।

बैटरी की उम्र हो चुकी है कम

कई ऐप्स बंद होने के बाद भी लोकेशन, इंटरनेट और डेटा यूज़ करते रहते हैं, यही सबसे बड़ा कारण है बैटरी ड्रेन का।

Background Apps चुपचाप बैटरी खा रहे हैं

ज्यादा Heat = ज्यादा Battery Loss, गेमिंग, चार्जिंग के समय इस्तेमाल या धूप में फोन,बैटरी % को तेजी से गिरा देता है।

मोबाइल ज्यादा गर्म हो रहा है?

जहां नेटवर्क कमजोर होता है, फोन लगातार सिग्नल ढूंढता रहता है और बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है।

कमजोर नेटवर्क भी दोषी

हर समय Fast Charger से चार्ज करना, लंबे समय में बैटरी की Capacity घटा देता है, जिससे % अचानक गिरता है।

Fast Charging भी नुकसान पहुंचा सकती है

अपडेट न किया हुआ OS या किसी अपडेट का Bug, बैटरी ड्रेन की बड़ी वजह बन सकता है।

पुराना Software या Bug

कभी-कभी बैटरी सही होती है, लेकिन % गलत दिखाता है, इसे Battery Calibration Problem कहते हैं।

Battery Calibration बिगड़ गई है

Background Apps बंद करें, Heat से बचाएं, 20–80% चार्जिंग आदत अपनाएं, Original Charger ही इस्तेमाल करें

Battery बचाने के आसान उपाय

अगर बैटरी % बहुत तेजी से गिर रही है, तो बैटरी बदलवाना ही सही समाधान है क्योंकि खराब बैटरी नुकसान भी पहुंचा सकती है।

आखिर में जरूरी बात

मोबाइल के साइड में ही क्यों होते हैं वॉल्यूम बटन?