By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
भाई और बहन के प्यार का प्रतीक राखी का त्योहार 9 अगस्त को देशभर में मनाया जाएगा।
All Source:Freepik
राखी के मौके पर भाई की पूजा के लिए थाली में कई चीजों को शामिल कर सकते है।
इसे लंबी उम्र और विजय का प्रतीक होता है। राखी की थाली में रखने का महत्व होता है।
अक्षत का अर्थ कच्चा सफेद चावल है तिलक के बाद भाई के माथे पर अक्षत लगाया जाता है।
राखी की थाली में दीपक या दीया रखें। राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारने से भाई को बुरी नजर नहीं लगती।
रक्षाबंधन की थाली सजाते समय उसमें मिठाई भी रखनी चाहिए यह मिठास का प्रतीक होती है।
रक्षाबंधन के दिन पूजा की थाली में तिलक करने के बाद बहन अपने भाई को नारियल देती है।
राखी की थाली के अलावा कुछ परंपरा के साथ यह त्योहार मनाया जाता है।