जून 2024 से पूरे रूट पर दौड़ेगी मुंबई मेट्रो-3, 85 फीसदी काम पूरा

प्रशासन आरे कारशेड में मेट्रो लाइन बिछाने और उपकरण लगाने समेत कई जरूरी व्यवस्थाएं मुहैया कराने में जुटा है।

Photo: Social Media

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने दिसंबर 2023 से SEEPZ और BKC के बीच मेट्रो सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है।

Photo: Social Media

कार शेड निर्माण पर रोक के कारण पिछले ढाई साल से आरे में निर्माण कार्य रुका हुआ था।

Photo: Social Media

हालांकि पूरे कार शेड का निर्माण कार्य इस साल के अंत तक पूरा हो सकेगा।

Photo: Social Media

इसलिए MMRCL ((MSRC) ने SEEPZ से BKC के बीच 9 रैक के साथ मेट्रो सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है।

Photo: Social Media

फिलहाल कारशेड में ट्रैक बिछाने और उपकरण स्थापित करने का काम तीव्र गति से चल रहा है।

Photo: Social Media

मुंबई की पहली भूमिगत मेट्रो की ट्रेनों के रखरखाव के लिए आरे में 25 हेक्टेयर क्षेत्र में कार शेड का निर्माण किया जा रहा है।

Photo: Social Media

इस कारशेड में 42 मेट्रो ट्रेनों का रखरखाव आसानी से किया जा सकता है।

Photo: Social Media

मेक इन इंडिया पहल के तहत मेट्रो-3 के रैक का निर्माण आंध्र प्रदेश में किया जा रहा है।

Photo: Social Media

MSRC ने शुरुआती चरण में मेट्रो को 85 किमी. प्रति घंटे के हिसाब से चलाने का निर्णय लिया है।

Photo: Social Media

कफ परेड और सीप्ज़ के बीच मुंबई मेट्रो 3 कॉरिडोर का निर्माण भी प्रगति पर है।

Photo: Social Media

इस पूरे रूट पर पहले चरण में 85.2 प्रतिशत और दूसरे चरण में 76 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

Photo: Social Media

SEEPZ से BKC तक मेट्रो जल्द ही शुरू होगी, जबकि पूरे रूट पर जून 2024 से मेट्रो सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

Photo: Social Media