By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया।
All Source:Instagram
मुकुल देव काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांसे ली।
फिल्मों में उनके करियर की शुरुआत दस्तक फिल्म से हुई थी।
लेकिन एक्टर की पहली फिल्म कभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई।
दरअसल इस फिल्म का नाम 'नाम क्या है' जिसकी शूटिंग हो गई थी।
मुकुल को इस फिल्म के लिए 75000 रुपए मिले थे जो उनकी पहली कमाई थी।
मुकुल देव ने हिंदी के अलावा, तेलुगु, पंजाबी, बंगाली फिल्मों में काम किया है।
वजूद, यमला पगला दीवाना, सन ऑफ सरदार, आवारा, जोरावर जैसी फिल्मों की।