मुक्ति मोहन को डांस रियलिटी शो से मिली थी पहचान

21 June 2025

By: Sonali Jha

NavBharat Live Desk

21 जून 1987 को दिल्ली में जन्मीं मुक्ति मोहन आज इंडस्ट्री की जानी-मानी डांसर हैं।

मुक्ति का जन्म

All Source:Instagram

मुक्ति मोहन आज अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।  

38वां जन्मदिन

मुक्ति ने राजस्थान के पिलानी में पढ़ाई की। उनका बचपन बेहद संघर्षों से भरा रहा।

बचपन में झेली गरीबी

मुक्ति ने स्कॉलरशिप से पढ़ाई पूरी की और फिर मुंबई के सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।

स्कॉलरशिप से पढ़ाई

रियलिटी शो ‘जरा नचके दिखा’ में मुक्ति की परफॉर्मेंस ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया।

मुक्ति की परफॉर्मेंस

मुक्ति ने साहेब बीवी और गैंगस्टर, कांची, थार जैसी फिल्मों में अपना शानदार अभिनय दिखाया।

अभिनय का जलवा

चाहे रियलिटी डांस शो हो या टीवी सीरियल, मुक्ति मोहन ने हर प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान बनाई।

खुद को साबित किया

मुक्ति ने साल 2024 में कुणाल ठाकुर से शादी की। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती है।

पर्सनल लाइफ