मुकेश अंबानी फिर से दादा बने, आकाश-श्लोका के घर बेटी ने लिया जन्म

Source -Social Media

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एक नई परी ने दस्तक दी है। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया। 

Source -Social Media

देश के सबसे अमीर शख्स के तौर पर मुकेश अंबानी की मौसी के साथ एक नई परी का जन्म हुआ है। इसके साथ ही आकाश-श्लोका के बेटे पृथ्वी अंबानी को एक छोटी बहन मिली है।

Source -Social Media

बुधवार को एक लड़की का जन्म हुआ। कुछ दिनों पहले मुकेश अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी और पोते पृथ्वी अंबानी के साथ सिद्धि विनायक के घर गए थे।

Source -Social Media

इनमें आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का पहला बेटा पृथ्वी अंबानी दो साल का हो चुका है। आकाश और श्लोका की शादी 9 मार्च 2019 को हुई थी। पृथ्वी का जन्म दिसंबर 2020 को हुआ था।

Source -Social Media

आकाश अंबानी रिलायंस समूह दूरसंचार और डिजिटल व्यवसायों की देखभाल करता है। मुकेश अंबानी धीरे-धीरे अपना कारोबार अपने बेटे को सौंप रहे हैं। 

Source -Social Media

यह लगभग तय है कि मुकेश अंबानी रिलायंस जियो के प्रभारी होंगे, ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल के प्रभारी होंगे और अनंत अंबानी रिलायंस न्यू एनर्जी के प्रभारी होंगे।

Source -Social Media