मालिक के इशारे पर चलेगी Yamaha Motorcycle सेल्फ-बैलेंसिंग बाइक
Yamaha एक ऐसी बाइक लेकर आई है, जिसमें हैंडलबार नहीं हैं।
Photo: Social Media
इस बाइक में कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपको आज तक किसी भी मॉडल में नहीं देखने को मिला है।
Photo: Social Media
इसमें ट्विस्टिंग स्विंगआर्म, एआई फेशियल रिकग्निशन और सेल्फ-बैलेंसिंग जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
Photo: Social Media
ये बाइक खुद ही बैलेंस करती है और बिना स्टैंड के खड़ी रहती है।
Photo: Social Media
इस बाइक में ऐसे सेंसर लगे हुए हैं जो अपने ऑनर की पहचानकर उसके इशारे में चल या रुक सकती है।
Photo: Social Media
Motoroid 2 कॉन्सेप्ट में कंपनी ने पारंपरिक हैंडलबार को स्टडी हैंडग्रिप्स से बदल दिया है।
Photo: Social Media
Motoroid 2 के केंद्र में बैटरी बॉक्स भी घूम सकता है, ताकि चलते समय बाइक के वजन का संतुलन बनाए रखा जा सके।
Photo: Social Media
ये न केवल सेल्फ-बैलेंसिंग तकनीक से लैस है, बल्कि इसमें बिना राइडर के भी चलने वाली खूबियां हैं।
Photo: Social Media
कंपनी इस बाइक के जरिए मशीन और मानव के सामंजस्य की वकालत तो करती है, लेकिन इससे जुड़े जोखिम पर फिलहाल मौन है।
Photo: Social Media
Watch More Story